Posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिये देश प्रदेश के सरकार को और गम्भीर होने की जरूरत-बृजपाल

Image
लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने लास्ट टाक से बाचतीत में बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग हैं और 5500 से अधिक की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना संक्रमण के 107 मामले सामने आए हैं. दो लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 120 से ज्यादा देशों में जिस तरह कोरोना फैला है उस लिहाज से भारत में अब तक मरीजों की ज्ञात संख्या बहुत कम है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर भारत में अभी और गंभीरता लाने की जरूरत है। श्री बृजपाल ने कहा कि सवा अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में जिस तरह कोरोना वायरस के लिए स्क्रीनिंग और सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं वो नाकाफी हैं।  उदाहरण के तौर पर देखें तो दक्षिण कोरिया की कुल आबादी 5.1 करोड़ है. वहां 20 जनवरी से लेकर अब तक 2.5 लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. इसके लिए टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं ताकि इस महामारी से निपटा जा सके। भारत के लिहाज से देखें तो यहां ऐसे सेंटर कम ही हैं. भारत में कोरोना वायरस के टेस्ट के ल...

कोरोना वायरस हवा में नही फैलता-जिलाधिकारी

Image
       आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु धर्म गुरूओं, होटलध्रेस्टोरेंट, धर्मशाला, सराय, ढ़ाबा, कैंटिन, फुड कोट, हलवाई, व्यापार मण्डल व ड्रग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस हवा में नही फैलता है, बल्कि सरफेस से सरफेस पर फैलता है। हाथों को सेनेटाइजर के स्थान पर साबुन से भी हाथ को साफ कर सकते हैं। उन्होने आम जनता से अपील किया है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है, बस सावधानी रखें। हाथों से मुंह, नाक, कान को बार-बार न छुएं और खान-पान में सावधानी रखें, योग प्राणायाम करते रहें।           जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से अपील किया है कि अनुयायिओं को बतायें कि अनावश्यक मस्जिदों, मंदिरों में भीड़ न लगायें, घर पर ही बैठकर पूजा-पाठ करें। हमारी संस्कृति में स्वच्छता की भूमिका पहले से ही रही है।  जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व डीएलसी को निर्देश दिये कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जो स्थित दुकाने...

11 को पकड़ा हिदायत देकर छोड़ा

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा एंटी रोमियोचेकिंग का सघन अभियान शहर में चलाया गया।  चेकिंग के दौरान ठंडी सड़क, कुंवर सिंह उद्यान, शिवली कॉलेज आदि स्थानों पर चेकिंग किया गयास अभियान के दौरान कुल 11 मनचले लड़कों को जो बिना किसी काम के कान में ईयर फोन लगाकर बात करते हुए लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए पाए गए इनको पकड़कर थाने पर लाया गया है उनके भविष्य को देखते हुए उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया दिया गया। 

मण्डलायुक्त ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मण्डलीय विकास भवन के कार्यालयों की सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

Image
आजमगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालय में की गयी व्यवस्थाओं और साफ सफाई की स्थिति जानने के उद्देश्य से बुधवार को मण्डलीय विकास भवन स्थिति कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश कार्यालयों में जहाॅं साफ सफाई की स्थिति अत्यन्त खराब मिली वहीं दो अधिकारियों के साथ ही कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय, अर्थ एवं संख्या, होमगार्ड्स, मत्स्य पालन, ग्रामीण अभियन्त्रण, सेवायोजन आदि कार्यालयों साथ ही गलियारे, सीढ़ी आदि स्थलों पर पर्याप्त गन्दगी पाई गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ऐसे नाजुक हालात में भी साफ सफाई में कमी पाये जाने से स्पष्ट होता है कि अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति पूरी तरह सजग नहीं है। उन्होंने साफ सफाई के सम्बन्ध में संयुक्त...

गैगेस्टर एक्ट का शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
आजमगढ। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 18.03.2020 को उ0नि0 देवलाल यादव मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर की सूचना के आधार पर दुबरा बाजार से वांछित अभियुक्त कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द सा0 चकचोर्रा थाना बरदह आजमगढ को गिरफ्तार किया गया । जो मु0अ0सं0 24ध्2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का अभियुक्त है। जो पूर्व में करीब आधा दर्जन चोरियों में लिप्त रहा है। यह शातिर किस्म का अपराधी तथा गैंग का सरगना है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्याया लय किया जा रहा है ।

कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी ने दिया क्षेत्रों में सफाई अभियान चलान के निर्देश

Image
        आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त अधि0 अधि0 नगरपालिका/नगर पंचायत को नोवेल कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलान के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय में विशेष कार्य दल, जिसमें नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी व कूडा उठाने के वाहन, मशीन व अन्य उपकारणों के साथ क्षेत्र में निकलेंगे व स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र को साफ कराये। यह सफाई अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जाना है। इस दौरान नगर आयुक्तध्अधिशासी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष सफाई टीम के नतेत्व की वार्डवार जिम्मेदारी तय करते हुए नामित करेंगे। सफाई के दौरान एकत्रित किये गये कूडे को उसी समय सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर भिजवाया जायेगा।   उन्होने कहा कि सफाई अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई भी सुनिश्चित कराये। बड़े नालों की संख्या अधिक होने की दशा में वे नाले चिन्हित किये जायेंगे, जो जलनिकासी के लिये अत्यधिक आवश्यक हों और उनकी सिल्ट की सफाई तली तक ...

बलात्कार पीड़िता ने लगाई एसपी दरबार में जान-माल की गुहार

Image
              आजमगढ़। अतरौलिया थानान्तर्गत मादेपुर निवासिनी प्रेमावती पत्नी बृजराज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 19.072019 की रात्रि में गाॅव के ही मोनू गोड़ पुत्र वंशराज गोड़, उमापति मौर्या पुत्र रामसमुझ मौर्या, अखिलेश मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या, महाजन गौड़ पुत्र अज्ञात द्वारा प्रार्थिनी का बलात्कार किया गया। जिसके सम्बन्ध मंे स्थानीय थाना अतरौलिया में मु0 अ0 सं0 23/2020 अन्तर्गत धारा 376 डी, 452, 504, 506,                       आईपीसी दर्ज कराया गया।  पीड़ित प्रेमावती ने बताया कि आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके चलेते अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रेमावती ने यह भी बताया कि उसे अभियुक्तों द्वारा जान-माल की धमकी के साथ-साथ मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है मुकदमा न उठाने  पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। पे्रमावती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि उसे मुकामी पुलिस द्वारा अभियुक्तों द्वारा दी जा रही ...