कोरोना वायरस हवा में नही फैलता-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु धर्म गुरूओं, होटलध्रेस्टोरेंट, धर्मशाला, सराय, ढ़ाबा, कैंटिन, फुड कोट, हलवाई, व्यापार मण्डल व ड्रग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस हवा में नही फैलता है, बल्कि सरफेस से सरफेस पर फैलता है। हाथों को सेनेटाइजर के स्थान पर साबुन से भी हाथ को साफ कर सकते हैं। उन्होने आम जनता से अपील किया है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है, बस सावधानी रखें। हाथों से मुंह, नाक, कान को बार-बार न छुएं और खान-पान में सावधानी रखें, योग प्राणायाम करते रहें। जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से अपील किया है कि अनुयायिओं को बतायें कि अनावश्यक मस्जिदों, मंदिरों में भीड़ न लगायें, घर पर ही बैठकर पूजा-पाठ करें। हमारी संस्कृति में स्वच्छता की भूमिका पहले से ही रही है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व डीएलसी को निर्देश दिये कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जो स्थित दुकाने...