कट्टरपंथी अपराधी सांप्रदायिक पागलपन से ग्रस्त थे-बृजपाल यादव
बृजपाल यादव लखनऊ। यह एक ऐसा क्षण है जब प्रत्येक भारतीय को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और देश के भविष्य के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ सोचना चाहिए। लोगों के बीच धार्मिक सद्भाव और समझ को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली घटनाएं भारत के लिए एक बड़ा झटका है और उसके चेहरे पर काला धब्बा है। यह बाते लास्ट टाक के सीनियर पत्रकार सुनीता मिश्रा से बातचीत के दौरान असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि उन घटनाओं ने कई कीमती मानव जीवन को चुरा लिया है और सैकड़ों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मकान, दुकानें और वाहन जल गए और करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। कट्टरपंथी अपराधी सांप्रदायिक पागलपन से ग्रस्त थे और कानून को अपने हाथ में लेकर दिल्ली पर काबिज थे। चार दिनों के लिए, देश ने राजधानी में ऐसा कुछ नहीं देखा जिसे ’सरकार’ कहा जा सके! वह तंत्र एक गहरी नींद ले रहा था जो एक सचेत और बेशर्म नींद थी...