214 मामलो में 6 का निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिये गुणवत्तायुक्त निस्तारण का आदेश
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 214 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 208 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 163, पुलिस के 09, विकास के 22, शिक्षा के 03, अन्य के 17 मामले शामिल हैं। प्रार्थी केदार यादव पुत्र स्व0 पुनवासी यादव ग्राम संवरूपुर पो0 व तहसील0 सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संवरूपुर चकमार्ग सं0 201/.087 हे0 व 206/.071 हे0 स्थित है। परन्तु मौके पर अगल-बगल के चकदारों द्वारा जोत कर अपने चक में मिला लिया गया है तथा प्...