Posts

उद्योग स्थापना बेरोजगारी कम करने का सशक्त माध्यम-मण्डलायुक्त

Image
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी आज़मगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पूरी जानकारी दें तथा उचित मार्ग दर्शन भी करें, ताकि इच्छुक व्यक्ति अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। उन्होंने यह भी कहा की उद्योग स्थापना बेरोजगारी कम करने का सशक्त माध्यम है  इसलिए इच्छुक को अनुमन्य सुविधायें समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रायः जानकारी के अभाव में उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को अनावश्यक रूप से भाग दौड़ करनी पड़ती है तथा स्थापना में भी गैर जरूरी तौर पर विलम्ब हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक उद्योग स्थापित होने के कई लोगों को रोजगार मिल जाता है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को उद्यम स्थापना के प्रति प्रेरित किया जाय। बैठक में उद्यामियों से उनकी समस्याओं की जानकारी करने पर पाया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में उद्योगों के समक्ष विद्युत की अधिक समस्यायें हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी...

वारण्टी गिरफ्तारी के अभियान में एक और गिरफ्तार

आजमगढ़। वांछित अभियुक्त व वारण्टी की  गिरफ्तारी के अभियान के क्रम  मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद आजमगढ व श्रीमान प्रभारी क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व मे दिनाक 29.02.2020 प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह तरवाँ के निर्देशन मे उ0नि0 श्री गोपाल सिंह व उ0नि0 श्री रमेश पाण्डेय मय फोर्स के  साथ ग्राम विशुनपुरा  थाना तरवा अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र कपिल देव सिंह व अभि0 जय प्रकाश दीक्षित पुत्र राजमन दीक्षित ग्राम टाण्डाडीह थाना तरवा आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया वारण्टदृज नं0 309/15 अ0सं0 17/15 धारा 307 भा0द0वि0 स्टेट बनाम चन्द्रशेखर,न्याया0 अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट न0 3

प्रकृति नवाचार का स्रोत है-जिलाधिकारी

Image
दीप प्रज्वलित करते जिलाधिकारी आजमगढ़ । अरविन्दो सोसाइटी द्वारा जुनियर हाई स्कूल जाफरपुर, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी में आोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।     इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा लगायी गयी शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रकृति नवाचार का स्रोत है। सारी पद्धतियों का इजाद प्रकृति द्वारा पहले से ही किया गया है, हम सभी को बस समझनें की जरूरत है। उन्होने कहा कि ब्रम्हाण्ड का प्रत्येक कण नृत्य करती एक ऊर्जा है। हम सभी को अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मकता में करना चाहिए। उन्होने छात्र/छात्राओं को चेतन व अवचेतन मन के बारें में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि अवचेतन मन का विकास जन्म से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चो का विकास तेजी से होता है। इस उम्र में बच्चें किसी चीज को जल्दी ग्रहण करता है।      उन्होने कहा कि श...

जिला कारागार में साक्षरता शिविर का आयोजन

Image
आजमगढ़।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार जनपद कारागार आजमगढ़ का निरीक्षण तथा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण आजमगढ़ सचिव राजीव शुक्ला ने कैदियों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न कानूनों के बाबत उन्हें अवगत कराया तथा बाल अपराध व महिलाओं से सम्बन्धित अपराध के बाबत विस्तार से जानकारी दिया। बंदियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता सीएल निगम, कारागार अधीक्षक, डिप्टी जेलर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

ईमानदारी, सादगी स्पष्टवादिता के प्रतीक थे स्व0 कैलाश-रामदर्शन यादव

Image
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के आजीवन जिला कोषाध्यक्ष रहकर पिछड़े वर्गों, दलितों, शोषितों तथा समाज के वंचित तबके के हितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले कैलाश यादव की  मृत्यु से समाज को अपूर्णनीय क्षति पहॅुची है। यह बाते कैलाश यादव को श्रद्धांजलि देते हुये रामदर्शन यादव ने कहा।       उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के किसान आन्दोलन से प्रभावित होकर स्वर्गीय यादव ने दलित, मजदूर किसान पार्टी और कालान्तर में  लोकदल के माध्यम से सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। 1993 में समाजवादी पार्टी के गठन के समय जिला कोषाध्यक्ष बने। अपनी ईमानदारी स्पष्टवादिता, ईमानदारी, सादगी के कारण स्व0 यादव पार्टी कार्यकर्ताओं में मैनेजर साहब के नाम से प्रसिद्ध रहे।     स्व0 यादव के पैतृक गांव चकभाई खॉ में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुॅचें वहीं विभिन्न राजनैतिक दल के लोगों ने भी पहुॅचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने लोगों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, ,रमाक...

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामिया बदमाश गिरफ्तार

Image
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह गिरफ्तार अपराधी रामप्रवेश उर्फ रामू आजमगढ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु चेकिग अभियान के क्रम में  दिनांक 27.02.2020 को मुझ प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन  में उ.नि. कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर आजमगढ  उ.नि. नागेश चौधरी , तथा थाना कोतवाली आजमगढ उ.नि. अनिल कुमार मिश्र , उ.नि, मनोज कुमार सिंह मय हमराह फोर्स के साफिया गर्ल्स कालेज के पास चेकिग के दौरान पीछा करने पर भाग रहे बदमाशो में से एक बदमाश द्वारा  उ.नि. कमल नयन दूबे पर  फायर करते हुये मुबारकपुर की तरफ बदमाश भागने लगे कि कुछ दूर जाने पर मोहब्बतपुर ईंट भट्टे के मोड़ के पास एक बदमाश को समय करीब 21.40 बजे मौजूदा पुलिस फोर्स द्वारा पक़ड लिया गया। जिसने अपना नाम रामप्रवेश उर्फ रामू यादव पुत्र हीरालाल यादव ग्राम हरिहरपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ तथा  मौके से दो  बदमाश भाग गये...

जे डॉन वास्कों स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव 1 मार्च को

आजमगढ़। शिवशंकर एजूकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में आजमगढ़ जिले के खोजापुर ग्राम में स्थित जे डॉन वास्कों स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में 1 मार्च को प्रातः 11 बजे से मनाया जायेगा। सम्मान समारोह शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा दी जायेगी। विद्यालय के प्रबन्धक रामप्रकाश राय उर्फ बबलू राय ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।