मण्डलायुक्त के सख्त रूख के बाद 12 साल बाद महिला का कंप्यूटरीकृत खतौनी में दर्ज हुआ नाम
आजमगढ़ । मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के सख्त रुख को देखते हुए सदर तहसील में विगत 12 वर्षो से कंप्यूटर खतौनी में नाम दर्ज करने का लंबित रखा गया प्रकरण समाप्त हो गया। प्रकरण को इतने अधिक आजमगढ़मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के सख्त रुख को देखते हुए सदर तहसील में विगत 12 वर्षो से कंप्यूटर खतौनी में नाम दर्ज करने का लंबित प्रकरण समाप्त हो गया। प्रकरण को इतने अधिक अवधि तक अनावश्यक रूप से लटकाए रखने के लिए दोषी कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर वस्तुस्थिति से दो दिन के अंदर अवगत कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया है। गत दिवस तहसील सदर के ग्राम हसनपुर निवासी वृद्धा चंद्रमा देवी पत्नी आत्मा ने प्रार्थना पत्र दिया था। अवगत कराया कि उन्होंने गांव के गुलाब चंद से आठ मार्च 2007 को बैनामा लिया गया थाए जिसका तहसीलदार सदर के स्तर से 25 अप्रैल 2007 को नामांतरण आदेश होने के बाद अमलदरामद रजिस्टर मालिकान में अंकित तो कर दिया गया लेकिन वह तत्कालीन खतौनी में दर्ज नहीं किया गया। कंप्यूटर खतौनी में क्रेता का नाम दर्ज नहीं होने के कारण खतौनी में विक्रेता का नाम आ रहा है। म...