Posts

ट्रक की चपेट में आने से शबाना आजमी की कार क्षतिग्रस्त, शबाना घायल

Image
आजमगढ़ । मशहूर शायर कैफी आजमी की पुत्री सिने तारिका व पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी पुणे से मुंबई जाते समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर कोल्हपुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गईं। ट्रक की चपेट में आने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उनका चालक भी जख्मी हो गया है। सिने तारिका के साथ बैठे उनके पति मशहूर गीतकार व शायर जावेद अख्तर बाल-बाल बच गए। शबाना को नवीं मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव फूलपुर के मेजवां स्थित फतेह मंजिल और उनके शुभचितकों के दिलों की धड़कने बढ़ गईं। गांव में हर कोई बिटिया के जल्द ठीक होने को दुआएं करने में जुट गया।     कैफी आजमी चिकनकारी प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षिका सयोगिता के आखों से आंसू छलक आए। वह स्तब्ध खड़ी रह गईं तो अन्य महिलाओं को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? घर के रखवाले सीताराम लोगों से फोन लगवाकर कुशलक्षेम जानने की कोशिश में लगे रहे। कैफी साहब के समय भोजन आदि बनाने वाले गोपाल सुबेदी मुंबई के लोगों से कुशलक्षेम पूछते नजर आए। शुभचितक सिर्फ शबा...

सीएमएस डॉ0 अमिता अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर पल्स पोलियों रैली की रवाना

Image
आजमगढ़ । जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ0 अमिता अग्रवाल द्वारा पल्स पोलियों रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।यह पल्स पोलियों रैली जिला महिला अस्पताल से शुरू होकर शंकर जी मूर्ति, चैक, सब्जी मण्डी, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर होते हुए हर्रा की चुंगी जिला अस्पताल में जाकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस पल्स पोलियों रैली में मिशन अस्पताल के नर्स एवं विभिन्न नर्सिंग विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।     जिला महिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि 19 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी/आशा आदि द्वारा डोर टू डोर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाई जायेगी। 0-5 वर्ष तक के 6,69,838 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।     इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 2402 बूथ बनाये गये है, घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1187 टीमें, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने हेतु 46 ट्रांजिट टीम, ईट भट्ठो से लेकर घुमंतु जाति को पोलि...

सास-बहू सम्मेलन का आयोजन

Image
आजमगढ़ । गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को पोषित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य उपकेंद्र (जच्चा-बच्चा उपकेन्द्र) भदुली विकास खण्ड पल्हनी में सास-बहू सम्मेलन का आयोजित किया गया है, जिसमें 14 लाभार्थियों को शामिल किया गया। उक्त कार्यक्रम में 07 गर्भवती महिलाएं और 07 धात्री महिलाओं को पोषित किया गया। गर्भवती माताओं व धात्री माताओं को सम्पूर्ण टीकाकरण, पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। लाभार्थियों को ग्राम प्रधान प्रभावती राय द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता गुप्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिवकुमार यादव, रामजी त्रिपाठी, मालती त्रिपाठी, देवंति सिंह, सुभावती व आँगनबाड़ी की प्रतिमा एवं समस्त आशा बहूएं उपस्थित रहीं।

जिलाधिकारी ने दिया प्रधान व सचिव से उक्त धनराशि वसूल करने के निर्देश

Image
आजमगढ़ ।शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम पंचायत सेवटा, विकास खण्ड जहानागंज में अपात्र लाभार्थियों को शौचालय की कुल धनराशि 168000 रू0 वितरित की गयी है। जिसकी जांच जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा करायी गयी, जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव दोषी पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं प्रधान व सचिव से उक्त धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये।             इसी के साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गयी कि गम्भीरवन में निर्गत गाइड लाइन के विपरीत एक ही प्रोजेक्ट (सीसी रोड) का कार्य कई भागों में बांटकर कराया गया है, जिसमें रू0 66000 की अनियमितता पायी गयी है, जिसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी, जिसमें प्रधान, सचिव व अवर अभियन्ता दोषी पाये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण में सचिव व अवर अभियन्ता को निलम्बित करने एवं प्रधान, सचिव एवं अवर अभियन्ता से उक्त धनराशि को वसूल करने के निर्देश दिये हैं। 

9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, ध्वजारोहण के बाद पुलिस परेड करायी जायेगी-जिलाधिकारी

Image
            आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ विचार-विर्मश किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा रोहण होगा एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम का सम्पादन जनपद के समस्त कार्यायाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय पर करेगे तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रातःकाल 7.00 बजे निकाली जायेगी, जिसका संयोजन बीएसए द्वारा किया जायेगा।इसी क्रम में उन्होने बताया कि 9.00 बजे प्रातः खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के तत्वाधान में साइकिल रेस का अयोजन स्टेडियम में किया जायेगा। यह रेस पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित होगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। स्टेडियम में सुरक्ष...

सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
                आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों में सरकारी योजनाओं के अवशेष पड़ी धनराशि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।        इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से संबंधित धनराशि कापरेटिव बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया एवं इलाहाबाद बैंक में विधिक देनदारी के अन्तर्गत अवशेष पड़ी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बैंकों में सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।        जिलाधिकारी ने उक्त सभी संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के विधिक देनदारी के अन्तर्गत जो अवशेष धनराशि पड़ी है, उसे एक सप्ताह के अन्दर ब्याज सहित संबंधित विभागों के मदों में जमा कराना सुनिश्चित करेंप् अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। इसी के साथ ही जिल...

प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री समरीन फातिमा ने महिला बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की

Image
आजमगढ़। जनपद न्यायाधीश  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जनपद कारागार आजमगढ़ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए दीवानी न्यायालय आजमगढ़ राजीव शुक्ला द्वारा महिला विंग का निरीक्षण भी किया गया।              शिविर के मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला ने शिविर में किन्नरों के लिए विधिक जागरूकताए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बाबत बताया तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बाबत भी जानकारी दिया। अधिवक्ता सीएल निगम ने विवाद के समाधान हेतु प्ली बार्गेनिंग के सिद्धान्त के बारे में बन्दियों को जागरूक किया।       सचिव ने महिला बन्दियों के विधिक समस्याओं के समाधान का तरीका बताया तथा यह भी बताया कि यदि कोई बन्दी संबंधित अपराध में निर्धारित सजा की अवधि की आधी सजा जेल में निरूद्ध है तो वह अपनी जमानत कराकर रिहा हो सकता है।       प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री समरीन फातिमा ने महिला बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी...