ट्रक की चपेट में आने से शबाना आजमी की कार क्षतिग्रस्त, शबाना घायल
आजमगढ़ । मशहूर शायर कैफी आजमी की पुत्री सिने तारिका व पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी पुणे से मुंबई जाते समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर कोल्हपुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गईं। ट्रक की चपेट में आने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उनका चालक भी जख्मी हो गया है। सिने तारिका के साथ बैठे उनके पति मशहूर गीतकार व शायर जावेद अख्तर बाल-बाल बच गए। शबाना को नवीं मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव फूलपुर के मेजवां स्थित फतेह मंजिल और उनके शुभचितकों के दिलों की धड़कने बढ़ गईं। गांव में हर कोई बिटिया के जल्द ठीक होने को दुआएं करने में जुट गया। कैफी आजमी चिकनकारी प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षिका सयोगिता के आखों से आंसू छलक आए। वह स्तब्ध खड़ी रह गईं तो अन्य महिलाओं को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? घर के रखवाले सीताराम लोगों से फोन लगवाकर कुशलक्षेम जानने की कोशिश में लगे रहे। कैफी साहब के समय भोजन आदि बनाने वाले गोपाल सुबेदी मुंबई के लोगों से कुशलक्षेम पूछते नजर आए। शुभचितक सिर्फ शबा...