9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, ध्वजारोहण के बाद पुलिस परेड करायी जायेगी-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ विचार-विर्मश किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा रोहण होगा एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम का सम्पादन जनपद के समस्त कार्यायाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय पर करेगे तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रातःकाल 7.00 बजे निकाली जायेगी, जिसका संयोजन बीएसए द्वारा किया जायेगा।इसी क्रम में उन्होने बताया कि 9.00 बजे प्रातः खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के तत्वाधान में साइकिल रेस का अयोजन स्टेडियम में किया जायेगा। यह रेस पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित होगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। स्टेडियम में सुरक्ष...