मुबारकपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर में स्कॉर्पियो, वैगनार गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मुखबीर के जरिए सूचना मिली है की दो वाहन स्कॉर्पियो एवं वैगनार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब हरियाणा से आजमगढ़ होते हुए बिहार जाने वाली है । इस सूचना पर क्षेत्र में लगी हुई पुलिस बल की टीम गठित कर वेलकम ढाबा ग्राम जमुनी के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही वाहन की चेकिंग करने लगे समय 05:00 बजे चेकिंग स्थल के करीब 50-100 मीटर पहले दोनों वाहन रुक गए ।शंका होने पर पुलिस बल के लोग आगे बढ़े ,तभी दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गेट खोल कर हल्के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वाहनों की तलाशी ली गई तो वाहन स्कॉर्पियो UP32BP4042 से 260 बोतल 180 ML का 80बोतल 375ML का 110 बोतल 750 ML का तथा गाड़ी नंबर UP14AM 0730 वैगनार से 210 बोतल 180ML का 50 बोतल 375ML का 70 बोतल 750 ML इंपीरियल ब्लू हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पुलिस बल के लोग गाड़ी और अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में ले लिए।