Posts

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Image
          आजमगढ़। आगामी रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैंl           तत्क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज शिकायत के आधार पर फेमस बेकरी पर छापा मारकर केक एवं रश्क के 02 नमूने तथा कैफे-24, हाफ़िज़पुर से पनीर का 01 नमूना, अंश स्वीट हाउस बैठौली से मिल्क केक का 01 नमूना, इस प्रकार कुल 04 नमूने जाँच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गयाl जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा परीक्षा दिनॉक 24 अगस्त को -जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
               आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Priliminary Eligibility Test- 2021) की लिखित परीक्षा दिनॉक 24 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) में कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जनपद आजमगढ़ में निर्धारित 68 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, प्रति 3-4 परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाना हैं।           उन्होंने कहा कि दिनांक 20 अगस्त 2021 को दो पालियों में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/ गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँ...

भारत रक्षा दल ने आज शमशान घाट पर शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास करवाया

Image
               आजमगढ़।  अगस्त, स्थानीय राजघाट पर गैस आधारित शवदाह मशीन लगाने के अभियान में लगे भारत रक्षा दल ने आज शमशान घाट पर शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास करवाया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजघाट पर ज्यादा संख्या में मृतक शरीर दाह संस्कार के लिए लाए जाने लगे हैं,लोगों को दाह संस्कार करने में काफी परेशानी होती है, बड़े महानगरों शवदाह गृह लगे हैं लेकिन अब उसकी आवश्यकता यहां भी होने लगी है, इस आवश्यकता और लोगों की जरूरत को समझते हुए हम लोगों ने यहां पर गैस आधारित शवदाह मशीन बनाने की योजना बना ली थी ,इस मशीन लगाने में 26, 27 लाख का खर्च होने वाला है ।यह सारा खर्च जन सहयोग से होना है, इसके लिए आम जनता ने पहल करना भी शुरू कर दिया है , कुछ ही महीनों में यहां पर गैस आधारित अंत्येष्टि मशीन काम करने लगेगी, इस मशीन से दाह संस्कार करने में 40 से 50 मिनट का समय, 14 किग्रा गैस का खर्च,और वायु व जल प्रदूषण पर नियंत्रण, पेड़ों का कटान में कमी होने से पर्यावरण को फायदा होगा, मृतक शरीर के वजन का मात्र 5% राख निकलेगी जिसे मृतक क...

प्रसपा के सम्मेलन में अबकी बार रामदर्शन यादव के नारों से गूँज उठा मुबारकपुर

Image
     प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्तासम्म्मेलन का आयोजन नगर के इंडिया गेस्ट हाउस में किया गया। जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने ने मुख्य अतिथि प्रसपा प्रदेश महासचिव व मुबारकपुर पूर्व विधायक रामदर्शन यादव का मार्ल्यापण कर जोरदार इस्तकबाल किया।             आजमगढ़। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रसपा महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि मुबारकपुर के साथियो द्वारा समर्थन से मैं अभिभूत हूं, यहां आज अपने सभी साथियों के प्रति सदा कृतज्ञ रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मुबारकपुर के लोगों की खुशहाली के लिए सदा संघर्ष करता रहता हूं। श्री यादव ने आगे कहा कि क्षेत्र के गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, दलितों के मान सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहा हूं। जिसका परिणाम है कि आप इस वर्षांत में भी इतनी भारी संख्या में अपना समर्थन देने आये है, आज देश व प्रदेश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए रामदर्शन यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ो...

हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज के नेतृत्व में आज दिनांक 16.08.2021 को प्र0नि0 देवगांव मंजय सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन करते हुए जिवली तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि मु.अ.स. 147/2021 धारा 307/504/506/34 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त चन्दन पाठक उर्फ शिवकान्त पाठक पुत्र अजय पाठक निवासी करियागोपालपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ मोलनापुर व्रिज के पास में मो0सा0 UP 50BU 3897 बजाज सीटी 100 के साथ खड़ा है अपने किसी साथी का इन्तजार कर रहा है और कहीं भागने की फिराक में है । इस सूचना पर प्र0नि0 देवगांव मय हमराही कर्म0गण के मोलनापुर ब्रिज के पास पहुंचे कि बजाज सीटी 100 मो0सा0 के साथ खड़ा एक व्यक्ति पुलिस बल को एकाएक देखकर हड़बडा गया और भागने का प्रयास किया कि हमराही कर्म0गण की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया ...

एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 15.08.2021 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज व प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह के रोकथाम जुर्म-जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन करते हुए राणा भट्ठा के पास मसीरपुर हाईवे पर मौजूद थे कि एक व्यक्ति भट्टे की तरफ हाईवे पर आता दिखाई दिया जिसे टार्च की रोशनी डालते हुए रोका टोका गया तो पीछे मुडकर तेज कदमो से भागने लगा शक होने पर दौडकर हाईवे से करीब 50 कदम की दूरी पर भट्टे के पास हमराही कर्म0गण की मदद से पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम कमलेश चौहान पुत्र स्व0 सुभाष चौहान नि0 कल्यानपुर मानिकपुर थाना देवगांव जनपद जनपद आजमगढ़ बताया तथा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकडे गये...

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचायें-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ 16 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर जीजीआईसी आजमगढ़ की छात्रा अराधना वर्मा, सुजाता यादव, महिमा तिवारी एवं सोम्या द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।           जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि राष्ट्र प्रेम का मतलब सिर्फ सरहदों की सुरक्षा करना ही नही होता है, बल्कि सरहद के अन्दर जो लोग हैं उनकी सहायता करना भी राष्ट्र प्रेम है। सभी जरूरतमन्द लोगों की सहायता करें, राष्ट्र प्रेम हम लोगों के व्यवहार/आचरण में झलकना चाहिए।   आगे उन्होने कहा कि हमारे देश से अनेक कूप्रथाएं समाप्त हो गयी, हम सभी लोगों ने पिछले 74 वर्षां में काफी प्रगति की है। उन्होने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि हमे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अ...