हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज के नेतृत्व में आज दिनांक 16.08.2021 को प्र0नि0 देवगांव मंजय सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन करते हुए जिवली तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि मु.अ.स. 147/2021 धारा 307/504/506/34 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त चन्दन पाठक उर्फ शिवकान्त पाठक पुत्र अजय पाठक निवासी करियागोपालपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ मोलनापुर व्रिज के पास में मो0सा0 UP 50BU 3897 बजाज सीटी 100 के साथ खड़ा है अपने किसी साथी का इन्तजार कर रहा है और कहीं भागने की फिराक में है । इस सूचना पर प्र0नि0 देवगांव मय हमराही कर्म0गण के मोलनापुर ब्रिज के पास पहुंचे कि बजाज सीटी 100 मो0सा0 के साथ खड़ा एक व्यक्ति पुलिस बल को एकाएक देखकर हड़बडा गया और भागने का प्रयास किया कि हमराही कर्म0गण की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया ...