Posts

होली का पर्व मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का पर्व-मनीष यादव

Image
               आजमगढ़। होली का पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस रंगों के त्योहार पर अन्य देशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रसपा के जिले के कोषाध्यक्ष जिला पंचायत क्षेत्र किशुनदेवपुर के महाप्रधान पद के प्रत्याशी मनीष यादव ने कहा कि रंगों का यह पर्व मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह त्योहार सकारात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने जनपदवासियों का होली की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि होली को उन जीवंत रंगों के लिए जाना जाता खुशी से भरपूर, होली सभी के लिए सकारात्मकता का प्रतीक है और हमारे मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का प्रतीक भी ।

धूमधाम से मनाई जा रही है पूरे देश में होली

Image
आजमगढ़। रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया मनाई जा रही है। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे हैं। हर तरफ होली की धूम है। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में हैं। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। देश में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था। रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी। बच्चे सुबह होने का इंतजार करने लगे। सोमवार की सुबह मौसम में ठंडापन था, लेकिन यह ठंडापन बच्चों के उत्साह को रोकने में विफल रहा। यहीं हाल आमजनों का भी रहा। सुबह 10 बजे के बाद हर कोई होलियाना मुड़ में नजर रहा था। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धुन पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह जो अब तक जारी है। सड़क पर मतवालों की टोली चल रही है जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से स...

हमें जरूरतमंदों और वंचितों में खुशियां फैलाने का काम करना चाहिए-बृजेश दूबे

Image
               आजमगढ़ । होली के पावन पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय गौसेवा संघ के उत्तर प्रदेश सचिव बृजेश दूबे ने प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।           राष्ट्रीय गौसेवा संघ उत्तर प्रदेश प्रदेशके सचिव बृजेश दूबे ने एक एक औपचारिकमुलाकात में ‘ ‘लास्ट टाक’’ को बताया कि होली का यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजयी का प्रतीक है। हम सभी को समाजमें व्याप्त बुराईयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए।           उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।हर कोई एक दूसरे को रंगों से सराबोर करने के साथही ‘बुरा न मानो होली है’का संदेश दे रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया किरंगों का यह त्योहारभारतीय संस्कृति के विविध रंगोंको एकजुट करता है । उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘वसंत के आगमनका प्रतीक यह पर्व सभी के लिए आशा, प्रसन्नता और कामनाओं की पूर्ति का अग्रदूत है।रंगोंका यह त्योहार एकता के ...

यूपीपीएससी की परीक्षा में 15वां रैंक के साथ नरेंद्र बने सहायक निदेशक

Image
आजमगढ़। दूध बेचकर अपने बेटे को पढ़ाने-लिखाने वाले पिता की आंखे उस समय खिल उठी जब उन्हें पता चला कि यूपीपीएससी की परीक्षा में 15वां रैंक प्राप्त कर उनका लाल अब बतौर सहायक निदेशक बिजली विभाग में अपनी सेवा देगा। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र से बधाईयां का तांता लगा हुआ है, हर कोई बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।                चंडेश्वर के परमेश्वरपुर गांव निवासी नरेन्द्र यादव पुत्र लक्ष्मी यादव की प्रारंभिक शिक्षा से लगायत हाईस्कूल तक करनपुर स्थित बालवर ग्रामीण इंटर कालेज में प्राप्त किया। इसके बाद इंटरमीडिएट की शिक्षा चिल्ड्रेन कालेज में पूरी किया। अपने मेधावी क्षमता के बल पर नरेन्द्र यादव ने बीटेक की शिक्षा एनआईटी राउरकेला उड़ीसा में ग्रहण किया। जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षा में बैठने की सिलसिला शुरू हुआ तो उनका चयन यूपीपीसीएल में एसडीओ के पद पर चयन हुआ अभी वह गोंडा में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे कि यूपीपीएससी की परीक्षा में नरेन्द्र यादव ने 15वां रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। नरेन्द्र यादव अब विद्युत विभाग में सहायक निदेशक के रूप में अपनी सेव...

13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर में रामोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

Image
               आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक नगर के हर्रा की चुंगी स्थितनेत्र मंदिर में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के आगामी छह महीने के कार्यक्रमों की योजना तैयार किया गया। बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष ओंकार जी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी जिला कार्यध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल व जिला सहमंत्री संतोष गुप्ता आदि को भगवा गमछा पहनाकर अभिनन्दन किया।                बैठक में मौजूद मुख्य वक्ता विहिप गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष ओंकार राय शर्मा ने बताया कि हिन्दू नववर्ष 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर में रामोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसका उद्देश्य हिन्दू समाज में श्रीराम के प्रति श्रद्धाभाव जागृत करने और हिन्दू समाज को संगठित बनाने का होगा। इसी के साथ मई महीने में बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग भी आजमगढ़ में लगाया जायेगा। जिसमे गोरक्ष गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों से कार्यकर्ता आजमगढ़ पहुंचेंगे और एक सप्त...

अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी,आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर हाफिजपुर चौराहे पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में –उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय कां0 रवि प्रताप तिवारी कां0 विन्देश गौड़ के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगण अवैध शराब के निर्माण व विक्रय के रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, व वस्तु में हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थे कि वहीं पर प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 संजय तिवारी मय राह कां0 वरूण कुमार व प्रभारी चौकी पहाड़पुर उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय राह कां0 पवन यादव के साथ गस्त करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर ही आ गये, सभी पुलिस वाले वर्तमान समय में चल रहे पंचायत ग्राम प्रधानी क...

बहुचर्चित तिहरे ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के अभियुक्त को फासी की सजा

Image
आजमगढ़। दिनांक 24/25.11.2019 को रात्रि में हुए तिहरे हत्याकांड जैसा संगीन अपराध थाना मुबारकपुर अन्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर भरौलिया में घटित हुआ जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसमें 4 माह का बच्चा भी सम्मलित था जब की दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण किया गया । विवेचना से FIR में नामित अभियुक्त इम्तेयाज नट की नामजदगी गलत पायी गयी तथा अनावरण सें घटना कारित करने वाला अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया विवेचना के क्रम में भौतिक साक्ष्य एवम् वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किये गये फ्रिगर प्रिन्ट मिलान एवम् DNA कराया गया जिससे फारेन्सिक रिपोर्ट से DNA एवम् फ्रिगर प्रिन्ट का मिलान हुआ। घटना एक सप्ताह में अनावरण करते हुए मात्र एक सप्ताह के अन्दर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित करते हुए चार्ज बनवाकर 12 दिवस के अ...