जय श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र हुआ भक्ति मय
आजमगढ़। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विहिप के नेतृत्व में मंगलवार को मातृशक्ति द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता की प्रतिमाओं व चित्रों से सजी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में लोग ढोल, ताशा, बैंड बाजा, हाथी घोड़े के साथ चल रहे थे। श्रद्वालुओं के जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचकर पुनः सरस्वती विद्या मन्दिर वापस आकर समाप्त हुआ। महिलाओं ने शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को मंदिर निर्माण के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की। मातृशक्ति शोभा यात्रा को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद, भाजपा आदि के लोग लगे रहे। इस मौके पर नगर प्रचारक मनीष, जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, देवाशीष शुक्ला, रा...