Posts

लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मै उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 206/20 धारा 363,366 भादवि से संबन्धित अभियुक्त असफाक S/O मो0 अमजद निवासी ग्राम मित्तुपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो दिनांक 25.12.20 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता प्रियंका (काल्पनिक नाम) को बहला फुसलाकर भगा ले गया था वह पहाड़पुर चुगी पर कही जाने की फिराक मे मौजद है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर मै उ0नि0 अरुण कुमार सिहं मय हमराह मय मुखबीर के साथ रवाना होकर पहाडपुर चुगी तिराहे के पास पहुचा की मुखबीर खास एक खडे व्यक्ति की ओऱ इसारा करते हुए हट बढ गया मै उ0नि0 मय हमराह के खडे व्यक्ति के पास पहुचा तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने की कोशिस किया की हमराह के मदद से पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम असफाक पुत्र मो0 अमजद अली निवासी मित्तूपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ बताय...

ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य हुआ तो अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही-मण्डलायुक्त

Image
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।           मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध निर्माण कम सील किए जाने पर एडीए के सहायक अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की। तत्काल इस दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिए। निर्देश दिए कि विनियमित क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सतर्क नजर रखी जाए, किसी भी दशा में उस पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। यदि ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य होता है तो इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। विनियमित क्षेत्र के अंदर हो रही अवैध प्लाटिग को सख्ती से रोकने का निर्देश दिए। कहा कि विकास प्राधिकरण के सचिव एवं सहायक अभियंता दो दिन के अंदर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लें। जहां-जहां अवैध प्लाटिग पाई जाती है उसके संबंध में मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को ऐसे प्लाट खरीदने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जो भी बड़े मैरेज हाल और हास्पिटल हैं, उनके स्वामियों से संपर्क कर उनमें पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करा...

11 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर जिला कार्यालय पर बैठक

Image
          आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय पर हुई पदाधिकारियों की बैठक में सभी को पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई।                जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर जिला कार्यालय पर ब्लाक संयोजकों, वार्ड संयोजकों और जिला महामंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल मौजूद रहेंगे।

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 492.33 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

Image
               आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव की अध्यक्षता में नेहरू हाल में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया, जिसकी सदस्यों ने पुष्टि की। इस दौरान विभिन्न मदों के कुल 492.33 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।             मिनी सदन की बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020 -21 में आय 76.68 करोड़ रुपये और व्यय 140.71 करोड़ सहित कुल 217.39 करोड़ रुपये का सर्वसम्मत से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के मूल अनुमानित बजट वर्ष 2021-22 में आय का 79.86 करोड़ रुपये और व्यय 74.08 करोड़ रुपये सहित कुल 153.94 करोड़ रुपये का भी अनुमोदन किया गया। जबकि संपत्ति एवं विभव कर सूची वर्ष 2021 -22 की कुल 9341 व्यवसायियों के सापेक्ष 1.21 करोड़ रुपये की कर सूची और जिला पंचायत के नियंत्रणाधीन माहुल बाजार एवं मुख्यालय में स्थित दुकानों की नीलामी भी सदन ने सर्वसम्मति से अनु...
Image
  अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार                आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2021 को Si संजय सिंह मय हमराह तलाश वाँछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति के मामूर होकर ठेकमा ब्लाक गेट के पास खडे होकर संदिग्ध वाहनो को चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि तम्मरपुर माइनर पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके हाथ मे लिए झोले मे गाँजा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके पूर्व से क्षेत्र मे रवाना कान्स0 योगेन्द्र यादव व कान्स0 बृजेश यादव को बुलाकर पुलिस बल के साथ मय मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर जहा मार्टिनगंज जाने वाले मार्ग तम्मरपुर माइनर नगर पुलिया पर पहुचें जहां एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। मुखबीर थोड़ी दूरी पहले सामने खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करके चला गया तथा पुलिस बल छूपते छिपाते करीब पहूचे कि अचनाक पुलिस को देखकर तेज कदमो से मार्टिनगंज की ओर जाने लगा जिसे नहर पुलिया पर ही घेरकर समय करीब 4.30 बजे शाम पकड़ लिया गया। पकड़...

तीन वांछित अभियुक्त व एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ दिनांक 05.01.2021 को वादी लल्लन राम पुत्र स्व0 रामू राम निवासी रामपुर बलभद्र (विषरामपुर) थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरी बहन का पति शिवपूजन राम पुत्र लालजी राम , देवर रामसेवक राम पुत्र लालजी राम, ससुर लालजी राम पुत्र स्व0 रामजस राम , सास श्रीमती हंसा देवी पत्नी लालजी राम निवासीगण सा0 गुरेहथा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ मेरी बहन के साथ मारपीट करते रहते थे दिनांक 04.01.2021 को रात लगभग 08.00 बजे उपरोक्त लोगो ने मारा पीटा जिससे जहर खा लिया उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी बहन को नजदिकी अस्पताल में न ले जाकर करीब 50 किलोमीटर दूर स्व0 के0 जखनिया में इलाज के लिए पहुचे जहां से हालत खराब होने पर डाक्टर द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में सुबह 5.00 बजे मृत्यु हो गई। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2021 धारा 498A/306 भादवि पंजीकृत किया गया।                     पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्र...

गांव-गांव, पांव-पांव के आन्दोलन में मनीष यादव के काफिले ने जिले का तोड़ा रिकार्ड

Image
भारी जनसमर्थन के बीच मनीष यादव ने किसानों को किया जागरूक                         आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव-गांव पाव-पाव पदयात्रा लगातार जारी है। पदयात्रा के अगले चरण में आजमगढ़ के जनपद के कोषाध्यक्ष मनीष यादव ने पद यात्रा कर आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा के देवरिया, दुवाबे, गोपालगंज सहित आधा दर्जन गांव में भ्रमण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों की जानकारी लोगों को देते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विषय में लोगों को जागरूक किया।                 इसी के साथ ही पदयात्रा को सम्बोधित करते हुये मनीष यादव ने कहा कि ने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है,तब से देश और प्रदेश की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। इस...