लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मै उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 206/20 धारा 363,366 भादवि से संबन्धित अभियुक्त असफाक S/O मो0 अमजद निवासी ग्राम मित्तुपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो दिनांक 25.12.20 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता प्रियंका (काल्पनिक नाम) को बहला फुसलाकर भगा ले गया था वह पहाड़पुर चुगी पर कही जाने की फिराक मे मौजद है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर मै उ0नि0 अरुण कुमार सिहं मय हमराह मय मुखबीर के साथ रवाना होकर पहाडपुर चुगी तिराहे के पास पहुचा की मुखबीर खास एक खडे व्यक्ति की ओऱ इसारा करते हुए हट बढ गया मै उ0नि0 मय हमराह के खडे व्यक्ति के पास पहुचा तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने की कोशिस किया की हमराह के मदद से पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम असफाक पुत्र मो0 अमजद अली निवासी मित्तूपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ बताय...