अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2021 को Si संजय सिंह मय हमराह तलाश वाँछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति के मामूर होकर ठेकमा ब्लाक गेट के पास खडे होकर संदिग्ध वाहनो को चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि तम्मरपुर माइनर पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके हाथ मे लिए झोले मे गाँजा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके पूर्व से क्षेत्र मे रवाना कान्स0 योगेन्द्र यादव व कान्स0 बृजेश यादव को बुलाकर पुलिस बल के साथ मय मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर जहा मार्टिनगंज जाने वाले मार्ग तम्मरपुर माइनर नगर पुलिया पर पहुचें जहां एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। मुखबीर थोड़ी दूरी पहले सामने खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करके चला गया तथा पुलिस बल छूपते छिपाते करीब पहूचे कि अचनाक पुलिस को देखकर तेज कदमो से मार्टिनगंज की ओर जाने लगा जिसे नहर पुलिया पर ही घेरकर समय करीब 4.30 बजे शाम पकड़ लिया गया। पकड़...
Posts
तीन वांछित अभियुक्त व एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ दिनांक 05.01.2021 को वादी लल्लन राम पुत्र स्व0 रामू राम निवासी रामपुर बलभद्र (विषरामपुर) थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरी बहन का पति शिवपूजन राम पुत्र लालजी राम , देवर रामसेवक राम पुत्र लालजी राम, ससुर लालजी राम पुत्र स्व0 रामजस राम , सास श्रीमती हंसा देवी पत्नी लालजी राम निवासीगण सा0 गुरेहथा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ मेरी बहन के साथ मारपीट करते रहते थे दिनांक 04.01.2021 को रात लगभग 08.00 बजे उपरोक्त लोगो ने मारा पीटा जिससे जहर खा लिया उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी बहन को नजदिकी अस्पताल में न ले जाकर करीब 50 किलोमीटर दूर स्व0 के0 जखनिया में इलाज के लिए पहुचे जहां से हालत खराब होने पर डाक्टर द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में सुबह 5.00 बजे मृत्यु हो गई। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2021 धारा 498A/306 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्र...
गांव-गांव, पांव-पांव के आन्दोलन में मनीष यादव के काफिले ने जिले का तोड़ा रिकार्ड
- Get link
- X
- Other Apps
भारी जनसमर्थन के बीच मनीष यादव ने किसानों को किया जागरूक आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव-गांव पाव-पाव पदयात्रा लगातार जारी है। पदयात्रा के अगले चरण में आजमगढ़ के जनपद के कोषाध्यक्ष मनीष यादव ने पद यात्रा कर आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा के देवरिया, दुवाबे, गोपालगंज सहित आधा दर्जन गांव में भ्रमण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों की जानकारी लोगों को देते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विषय में लोगों को जागरूक किया। इसी के साथ ही पदयात्रा को सम्बोधित करते हुये मनीष यादव ने कहा कि ने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है,तब से देश और प्रदेश की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। इस...
गांव-गांव, पॉव-पॉव पद यात्रा में सरकार पर बरसे रामदर्शन
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। राष्ट्रीय शिवपाल सिंह यादव के आवाह्न पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला पदाधिकारियों ने गांव-गांव, पॉव-पॉव पदयात्रा की शुरुआत की है। इसी क्रम में दिनांक 03.01.2021 को शाहगढ़ ग्राम पंचायत में गांव-गांव, पॉव-पॉव चलकर सरकार गलत नितियों का विरोध किया गया। कार्यक्रम के शुरूवात में कार्यक्रम के मुख्य अतथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सचिव तथा प्रभारी रामदर्शन यादव ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुये उनके साथ कदम ताल मिलाकर अपने जुझारूपन एवं संघर्ष को और भी मजबूत साबित किया। लालचन्द (बाबूजी) बालचन्द चौहान, प्रदीप यादव, सुरेन्द्रनाथ यादव उर्फ सुलई यादव, प्रदीप यादव, अवधेश यादव उर्फ लाला ने पॉव-पॉव गांव के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महति योगदान दिया। गॉव-गॉव, पॉव-पॉव के इस कार्यक्रम का समापन करते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने ले आने का काम गॉव-गॉव, पॉव-पॉव यात्रा करने का काम मजबूत ढ़ंग ...
पत्रकार के माता के ब्रह्मभोज में शामिल हुये प्रसपा के महासचिव रामदर्शन यादव
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। पत्रकार वासदेव कुमार के माता के निधन को आज 13 दिन पूरे होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए परिवार की तरफ से शांति पाठ ब्रह्मभोज का आयोजित किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव के साथ प्रसपा के आजमगढ़ जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव ने शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार किसी दिवंगत आत्मा की शांति के मृत्यु के तेरहवें दिन शांति पाठ आयोजित ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाता है जो दिनांक 02.01.2021 को पत्रकार वासदेव कुमार के परिवार द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर गणमान्य व्यक्ति तथा पत्रकारों ने उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव तथा कोषाध्यक्ष मनीष यादव भी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मृत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
शैलेन्द्र के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय-रामदर्शन यादव
- Get link
- X
- Other Apps
मऊ, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव के दिशा निर्देश पर प्रसपा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महासचिव माननीय रामदर्शन यादव जी के नेतृत्व मे जनपद मऊ के ग्राम बढुआ गोदाम में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र यादव जी की हत्या होने पर परिजनों से जाकर मिला और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शान्ति की कामना किया। प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष मऊ विजय शंकर यादव जी ब्लाक प्रमुख विद्युत प्रकाश यादव जी कैलाश यादव जी मैं जिला कोषाध्यक्ष आजमगढ़ मनीष यादव एवं जिला महासचिव मऊ अविनाश यादव मनाजित मौजूद रहे! बताते चले कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआगोदाम में पूर्व ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां काफी प्रयास के बाद भी घायल को बचाया नहीं जा सका। डाक्टरों द्वारा शैलेन्द्र यादव की मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह शौचालय निर्माण का क...
साजिश कर हत्या करने वाले दो अभियुक्त मृतक की गाडी व हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। दिनांक 31.12.2020 को श्री निलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम सुरहन थाना दिदारगंज जनपद आजमगढ ने थाना दीदारगंज पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 30.12.2020 को मेरे भाई राकेश कुमार सिंह को दावत खिलाने के लिए सलीम पुत्र अकबाल ग्राम बेलवाना थाना बरदह जनपद आजमगढ मेरे घर आया तथा शाम 6.00 बजे मेरे भाई को साथ ले गया उसके बाद दिनांक 31.12.2020 को सुबह 8.00 बजे मेरे भाई राकेश कुमार सिंह का शव सुरहन (कोटिया) मार्टिनगंज से दीदारगंज जाने वाली रोड के किनारे मिली । सलीम व अन्य लोगो ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-217/2020 धारा 302,201 भादवि बनाम सलीम व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । साक्ष्य संकलन व विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 147,34 भादवि की बढोत्तरी किया गया । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी फूलपुर व थाना प्रभारी दीदारगंज को घटना के अनावरण एव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गिया । इस क्रम में अपर पुलिस अधी...