Posts

प्रत्येक ग्राम में गठित ग्राम निगरानी समिति को निर्देश प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना दें-जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की स्थिति में अन्य प्रदेशों/जनपदों से प्रतिदिन रोडवेज व ट्रेन के माध्यम से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर/श्रमिक जनपद में आ रहे हैं, इसके अलावा अपने निजी साधनों व ट्रकों या पैदल जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, वे सीधे अपने गाॅव में पहुॅच रहे हैं, जिससे कोविड-19 महामारी के बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रत्येक ग्राम में गठित ग्राम निगरानी समिति को निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्ति जो व्यक्तिगत साधनों या ट्रकों के माध्यम से सीधे ग्राम में आ रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों के बारे में एमओआईसी, संबंधित उप जिलाधिकारियों को इसकी सूचना दें, जिससे उस व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। यदि ऐसा व्यक्ति सक्रंमित होता है तो वह स्वयं संक्रमण फैलाने का माध्यम हो सकता है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने निरागनी समिति को यह भी निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को भी दें एवं ऐसे व्यक्तियों को घर के बजाय उप जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित तहसील के शेल्टर होम में रखवा...

आरोग्य सेतु ऐप की डाउनलोडिंग बढ़ाने के लिये लक्ष्य निर्धारित करें-मण्डलायुक्त

Image
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने मण्डल के जनपदों में आरोग्य सेतु ऐप की डाउनलोडिंग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों के फील्ड वर्कर्स को ऐप की डाउनलोडिंग बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है उन विभागों के मण्डलीय अधिकारी नियमित रूप से उसकी समीक्षा करते हुए प्रगति के सम्बन्ध में प्रतिदिन अवगत करायें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायत राज, खाद्य आदि विभागों के माध्यम से लाउनलोडिंग बढ़ाये जाने की अधिक गुंजाइश है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के स्तर पर आजमगढ़ में इस ऐप की डाउनलोडिंग बहुत ही कम पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को पूरी जिम्मेदारी सौंपते हुए तत्काल इसे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एडी बेसिक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित अध्यापक एवं अन्य स्टाफ आजमगढ़ में लगभग 15000, मऊ में 6438 एवं बलिया में 7421 हैं। उन्होने बताया कि आजमगढ़ में प्रति शिक्षकध्कर्मी 25 डानलोडिंग का, मऊ मे...

अहमदाबाद (गुजरात) से 1641 प्रवासी मजदूर आजमगढ़ पहुॅचे

Image
                       आजमगढ़ । अहमदाबाद (गुजरात) से 1641 प्रवासी मजदूर/यात्री रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर स्पेशल ट्रेन से पहुॅचे। अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों/यात्रियों में 164 आजमगढ़ के तथा 1477 अन्य जनपदों के हैं। इसके दृष्टिगत रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा मौके पर पहुॅचकर आये हुए प्रवासी मजदूरों/यात्रियों से बात-चीत की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।          जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रवासी मजदूरों/यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ ही उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया है। इसके बाद शेल्टर होम में उनको दो दिन के लिए रखा जायेगा, तीसरे दिन यदि उनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार या श्वास का कोई लक्षण नही दिखायी देता है तो उनको 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया जायेगा।         इस अवसर पर मुख्...

डीएम द्वारा प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिये जनपद स्तरीय समिति का गठन

Image
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में आने वाले प्रवासी श्रमिको/परिवारो को विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, कौशल विकास, पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना, एस0एम0एम0ई0, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओ0डी0ओ0पी0, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, व्यवसायिक शिक्षा, स्टार्टअप एवं पंचायती राज आदि से आच्छादित करते हुए रोजगार की उपलब्धता/स्वरोजगार स्थापित कराये जाने की व्यवस्था से जनपद स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में उपायुक्त स्वतः रोजगार (मो0-7571008686) सदस्य सचिव, उप श्रमायुक्त (मो0-8630017410), जिला समाज कल्याण अधिकारी (मो0-9415388841), जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सहायक आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, (मो0-9170316173), जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (मो0-8853056334), प्रबंधक कौशल विकास मिशन (मो0-7991200142), जिला उद्यान अधिकारी (मो0- 9452651829), अग्रणी जिला प्रंबधक यू0बी0आई0...

ज्ञापन देकर उचित दर विक्रेताओं ने प्रशासन को गिनाई समस्याएं

Image
       आजमगढ़। पल्हनी, सठियाॅव, जहानागंज, रानी की सराय नगर पालिका, आजमगढ़ मुबारकपुर व मिर्जापुर, तहबरपुर, मुहम्मदपुर के उचित दर विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को एक ज्ञापन देकर कहा है कि हम लोग कोविड 19 महामारी के दौर में शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप  कार्य कर रहे हैं परन्तु प्रशासन इस महामारी में हम उचित दर विक्रेतागण की समस्या पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा है। उचित दर विक्रेताओं ने बताया कि हम लोगों को जो ई-पास मशीन मिली है उसमें में 40 प्रतिशत मशीनों की बैटरी खराब है, चार्जर नहीं है, लाईट खराब होने पर मशीन बिल्कुल डिब्बा बन जाती है, सर्वर लगतार गायब रहता है। सभी दुकानदार कार्ड धारकों द्वारा गाली सुन रहे हैं जिसके चलते मारपीट हो जा रही है।         ज्ञापन में उन्होंनें यह भी कहा कि महामारी के डर से हम दुकानदार भयभीत हैं तथा अपनी सुरक्षा को देखते हुये जिला प्रशासन से विगत 10 मई को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया था। पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन या सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी। मजबूर हम दुकानदार अपनी ई-पास मशीन तह...

बेंगलूर में स्थापित होगी विश्वकर्मा की 101 फीट उॅची प्रतिमा

Image

जिलाधिकारी ने किया रोडवेज का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

Image
आजमगढ़ । आज जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में अन्य प्रदेशों/जनपदों से आ रहे प्रवासी मजदूरों/यात्रियों हेतु किये जा रहे तैयारियों के सम्बन्ध में रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर  कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु जनपद आजमगढ़ में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जन समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व में दो टेलीफोन नम्बर क्रमशः 05462-220220 व 9454417172 लगाये गये थे, किन्तु अत्यधिक फोन काल्स की संख्या को देखते हुए तीन अतिरिक्त टेलीफोन नम्बरों को लगा दिया गया है, जो क्रमशः 05462-246039, 05462-247184 व 05462-246619 है। प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम मधुसूदन दूबे द्वारा बताया गया कि किसी भी समस्या के निराकरण हेतु उक्त टेलीफोन नम्बरों पर 24Û7 (किसी भी समय) फोन करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश से बाहर फंसे हुए नागरिकों को आमजगढ़ आने हेतु अथवा आजमगढ़ से अन्य प्रदेशों को जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनायी गयी वेबसाइट  jansunwai-up-...