Posts

ज्ञानी जैल सिंह ने हमेशा अंग्रेजी हुकूमत एवं सामंतवादी ताकतों का हमेशा विरोध किया-शिवमोहन

Image
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा महामहिम पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह साहब का 105 वां  जयंती का कार्यक्रम कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय आजमगढ़ पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग संचालन राजाराम  मौर्य ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महामहिम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिल्पकार ने कहा कि महामहिम का जन्म पंजाब प्रांत के फरीदकोट जिले के संध्या वान ग्राम में हुआ था उनके पिता का नाम किसान सिंह था जो एक किसान एवं बढ़ई विश्वकर्मा वंशज थे बचपन में ही इनकी माता चल बसी थी जिसके वजह से इनका लालन पालन पोषण इनकी मौसी ने किया जेल सिंह जी शुरू से ही पढ़ाई से ज्यादा लगाव नहीं था महामहिम अपने संघर्षों के कारण हमेशा जेलों में रहते थे जिन के कारण उनका नाम जैल सिंह पड़ गया उनके द्वारा हमेशा अंग्रेजी हुकूमत एवं सामंतवादी ताकतों का हमेशा विरोध किया गया अपने कर्तव्य निष्ठा के चलते पंजाब प्र...

पूरी तन्मयता के साथ प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करें-जिलाधिकारी

Image
              

नशे की लत ने तबाह किया परिवार, पति ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली, मौत

Image
जौनपुर।  जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र का है. जहां के भटौली गांव में रविवार की रात नशे में धुत युवक में गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. लास्ट टाक संवादसूत्र के अनुसार  जब उसने हत्या की तो उस समय वहां चार वर्षीय पुत्र भी पास में ही था। इस दौरान पिता के इस रूप को देख वह भागकर पास की झाड़ियों में छुप गया. इस मुद्दे में सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला व आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है. समाचार है कि इस मर्डर में शामिल तमंचा भी पुलिस को मिल गया है. पुलिस के अनुसार, बच्चे को वैसे पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है. मिली जानकारी में बताया गया है कि मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं व मर्डर का कारण पति-पत्नी के बीच टकराव को बताया जा रहा है।  दरअसल भटौली गांव निवासी दीपक का शादी करीब पांच वर्ष पहले आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह की बेटी नेहा (25) के साथ हुआ था. वहीं दोनों का एक चार वर्ष का बेटा युग भी है।  लास्ट टाक संवाद सूत्र के अनुसार, नेहा गर्भवती थी, रविवार देर रात दीपक नशे म...

कांग्रेस पार्टी घोषणा करो और भूल जाओ के लिए कुख्यात है-किरण माहेश्वरी

Image
दिल्ली। (विशेष संवाददाता) विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों के यात्री किरायों पर कांग्रेस पार्टी झूठ और अफवाह फैलाने की दोषी है. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार से कांग्रेस नेता राहूल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष के विरूद्ध अफवाह फैलाने के लिए आपराधिक कार्यवाही करने की मांग की है. किरण ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कई निर्दोषों को अकारण ही सामाजिक माध्यकों पर संदेशों के लिए गिरफ्तार किया है. जबकि कांग्रेस नेताओं का यह आचरण तो महामारी ( Epidemic ) कानून में गंभीर अपराध है.        किरण माहेश्वरी ने कहा कि 2 मई के भारतीय रेल के परिपत्र में यह स्पष्ट है कि स्टेशनों पर कोई टिकिट नहीं बेचा जा रहा है. रेलगाड़ियां राज्य सरकारों की मांग पर उपबल्ध करवाई जा रही है और इसके लिए भारतीय रेल राज्य सरकारों से लागत का मात्र 15ः ही ले रही है.       राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूची के अनुसार ही यात्रियों की अनुमति दी जा रही है। किरण ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के सामाजिक माध्यकों पर प्रसारित संदेशों से रेल्वे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ सकती है ...

मण्डलायुक्त ने कोविड-19 हेतु मण्डल मुख्यालय पर एल-3 हास्पीटल स्थापित किये जाने के हेतु तैयारी मुकम्मल रखने का दिया निर्देश

Image
आजमगढ़ । गत दिवस प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर कोविड-19 हेतु एक एल-3 हास्पीटल स्थापित किये जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिस अस्पताल को एल-3 हास्पीटल के रूम में स्थापित किया जाना है सबसे पहले उसका चयन कर लें तथा उक्त हास्पीटल हेतु जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है उसका पूरा विवरण तत्काल तैयार कर लिया जाय, ताकि शासन स्तर से गाइड लाइन प्राप्त होते ही तत्परता से उस पर कार्य प्रारम्भ किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर को अथवा मण्डलीय जिला चिकित्सालय को एल-3 हास्पीटल के रूप में स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि इनमें से किसी को एल-3 हास्पीटल स्थापित किया जाता है तो केवल कोरोना से सम्बन्धित चिकित्सीय सेवा चालू रह सकती हैं बाकी सभी सेवाओं को उक्त अस्पताल में बन्द करना पड़ सकत...

मण्डलायुक्त ने आरोग्य सेतु ऐप की डाउनलोडिंग बढ़ाने हेतु मण्डलीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Image
       मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कृषि, समाज कल्याण, औषधि, पंचायती राज, मण्डी परिषद, विकास आदि विभागों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप की डाउनलोडिंग के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों के पास एन्ड्रायट मोबाइल फोन नहीं है तो उनके घर के किसी सदस्य के मोबाइल में अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराया जाय। आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने मण्डल के जनपदों में आरोग्य सेतु एप की डाउनलोडिंग अपेक्षानुसार बढ़ाये जाने मण्डलीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मण्डल के जनपदों से अपने-अपने विभाग के माध्यम से कराई गयी डाउनलोडिंग की प्रगति के सम्बन्ध में प्रतिदिन सायं को अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदों में कम डाउनलोडिंग के कारण राज्य स्तर मण्डल की स्थिति काफी खराब है। अब तक हुई डाउनलोडिंग के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से मण्डल में अब तक लगभग 3 लाख 15 हजार डाउनलोडिंग हो चुकी है, जिसमें 75 प्रतिशत अध्यापकों द्वारा की गयी है, जबकि छात्रा द्वारा 50 प्रतिशत...

उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अधीनस्थ सभी न्यायालय अग्रिम आदेशों तक बन्द-सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार

Image
आजमगढ़  जनपद एवं  सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अधीनस्थ सभी न्यायालयों को माननीय उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक बन्द रखने हेतु आदेशित किया गया है एवं उसके अनुसार इस अवधि में गिरफ्तार व्यक्तियों के रिमाण्ड व जमानत से संबंधित कार्य इस प्रकार किये जायेंगे जैसे कि अवकाश के दिनों में किये जाते हैं।         उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायालय आजमगढ़ के समस्त न्यायालय माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अग्रिम आदेशों तक यथावत बन्द रहेंगे।