इशहाकपुर मे चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद
आजमगढ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन मे अपराध जगत मे अंकुश लगाये जाने व वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के क्रम मे आज दिनांक 17.07.2021 को प्रभारी निरी0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह उप0निरी0 शमशाद अली का0 ऐनुद्दीन फारूकी का0 साजिद अली का0 विपिन सिह व का0 बृजेश गोड के थाना हाजा से श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ महोदय के आदेश के क्रम मे अभि0 आद्या प्रसाद पुत्र सतिराम राजभर नि0 ग्राम इशहाकपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ सम्बन्धित मु0अ0स0 92/21 धारा 147/148/149/323/504/506/427/452/307/302/34 भा0द0वि0 व धारा 7 CLA ACT थाना बरदह आजमगढ को जिला जेल आजमगढ से नियमानुसार अभि0 आद्या प्रसाद को प्राप्त कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया तथा वारन्ट लिया गया व प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मय अभियुक्त आद्या प्रसाद मय सरकारी वाहन से अभियुक्त के बताये रास्ते से होते हुए सरायमोहन मार्टीनगंज रोड पर टूटे हुए गुजरा पुल के पास थोडा आगे खम्भे के पास सडक किनारे अभियुक्त द्वारा गाडी को रूकवाया गया तथा अभियुक्त द्...