कांग्रेस पार्टी घोषणा करो और भूल जाओ के लिए कुख्यात है-किरण माहेश्वरी
दिल्ली। (विशेष संवाददाता) विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों के यात्री किरायों पर कांग्रेस पार्टी झूठ और अफवाह फैलाने की दोषी है. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार से कांग्रेस नेता राहूल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष के विरूद्ध अफवाह फैलाने के लिए आपराधिक कार्यवाही करने की मांग की है. किरण ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कई निर्दोषों को अकारण ही सामाजिक माध्यकों पर संदेशों के लिए गिरफ्तार किया है. जबकि कांग्रेस नेताओं का यह आचरण तो महामारी ( Epidemic ) कानून में गंभीर अपराध है. किरण माहेश्वरी ने कहा कि 2 मई के भारतीय रेल के परिपत्र में यह स्पष्ट है कि स्टेशनों पर कोई टिकिट नहीं बेचा जा रहा है. रेलगाड़ियां राज्य सरकारों की मांग पर उपबल्ध करवाई जा रही है और इसके लिए भारतीय रेल राज्य सरकारों से लागत का मात्र 15ः ही ले रही है. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूची के अनुसार ही यात्रियों की अनुमति दी जा रही है। किरण ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के सामाजिक माध्यकों पर प्रसारित संदेशों से रेल्वे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ सकती है ...